पिथौरागढ़। मुख्यमंंत्री बीएडीपी योजना के तहत कुमाऊं मंडल विकास निगम द्वारा संचालित मूनाकोट विकासखंड के छात्रों का रीवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण चौथे दिन भी जारी रहा। इस दौरान छात्रों ने राफ्टिंग के साथ-साथ तैराकी और पैडलिंग की बारिकियां भी सीखी।शनिवार को राफ्टिंग प्रशिक्षण से पूर्व छात्रों ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत सफाई अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सरयू नदी में पैडलिंग और तैराकी की बारिकिंया सीखी। उन्हें आपदा प्रबंधन की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में 18 छात्र भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण में रिवर गाइड राजेंद्र सिंह, पदम सिंह, वेद प्रकाश, अजय धामी, विनोद धामी मौजूद रहे।