पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ से दूध लेकर धारचूला जा रहा वाहन ढुंगातोली के समीप पलट गया। इस हादसे में किसी को चोट नहीं पहुंची अलबत्ता वाहन में रखा लगभग छह सौ लीटर दूध गिरने से बरबाद हो गया।
रविवार की सुबह पिथौरागढ़ से दूध लेकर वाहन धारचूला को जा रहा था। इसी दौरान ढुंगातोली के समीप अचानक सड़क पर ही पलट गया। इससे ट्रक में रखा लगभग छह सौ लीटर दूध बरबाद हो गया। दुर्घटना में वाहन में सवार चालक और अन्य को चोटें नहीं आईं।