पिथौरागढ़। शराब के नशे में गंगोलीहाट के पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौच और मारपीट करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई दिनेश चंद्र सिंह और कांस्टेबल नरेंद्र सिंह और प्रकाश चंद्र गंगोलीहाट क्षेत्र के कुंजनपुर में ड्यूटी में तैनात थे। इस दौरान वाहन संख्या यूके 07एफ 8164 गंगोलीहाट बाजार से पनार की ओर तेजी से जा रही थी। पुलिस टीम ने वाहन को रोककर चालक से वाहन की तलाशी लेने के लिए कहा तो वह गाली- गलौच करते हुए थाने को आग लगाने की धमकी देने लगा। इसके बाद वाहन चालक मारपीट पर उतारू हो गया और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। पुलिस ने गंगोलीहाट के कुंजनपुर निवासी वाहन चालक भगवान सिंह को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया है।