पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के दौला वार्ड में छत पर कपड़े सुखाने के दौरान एक युवती हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसी युवती को हेलीकाप्टर से हायर सेंटर भेजा गया।
21 वर्षीय मोनिका धामी मंगलवार को दिन में अपने घर की छत पर कपड़े डालने गई थी। इस दौरान घर की छत पर झूल रही हाई टेंशन तार की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गई। पड़ौसियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। विधायक मयूख महर ने युवती को उपचार के लिए हायर सेंटर भेजने के लिए प्रशासन से हेलीकाप्टर की मांग की। इसके बाद प्रदेश सरकार के एयर एंबुलेंस से पीड़िता को नैनीसैनी हवाई पट्टी से एयर लिफ्ट कर हल्द्वानी ले जाया गया। युवती सीडीएस की तैयारी कर रही है और कुछ दिन पहले ही घर आई थी। बताया जा रहा है कि उसके माता-पिता दिल्ली गए थे। घटना के समय वह और उसकी छोटी बहन ही घर पर थे।