पिथौरागढ़। सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी भर्ती में घोटाले की एसआईटी जांच कराने की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और जांच कमेटी का घेराव किया।
मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता विधायक मयूख महर और कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिलोक महर के नेतृत्व में जिला सहकारी बैंक पहुंचे। उन्होंने यहां जांच कमेटी का घेराव किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि सहकारी बैंक में चतुर्थ श्रेणी के पदों में भर्ती के नाम पर घोटाला हुआ है। लाखों रुपये लेकर सीटें बेची गई हैं। इस घोटाले की एसआईटी जांच होनी चाहिए। विधायक मयूख महर ने कहा कि नियुक्ति में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। नियुक्तियों के नाम पर अभ्यार्थियों से लाखों रुपये लिए गए हैं या तो भाजपा के नेताओं की पत्नी या परिवार कि सदस्यों को भर्ती किया गया जो सरासर गलत है। इस मौके पर यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर, सहकारिता ब्लॉक निदेशक होशियार लुंठी, महेंद्र लुंठी, हयात चंद, भुवन पांडेय, ललित बिष्ट, गौरव महर, शुभम बिष्ट, प्रदीप थापा, भुवन जोशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।