पिथौरागढ़। घनश्याम ओली चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजय ओली 16 अप्रैल से 8 जून तक पूरे उत्तराखंड में बाल कल्याण और नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाएंगे। 51 दिनों तक यह अभियान उत्तराखंड के 13 जिलों के 45 शहरों में 55 हजार से अधिक युवाओं और ग्रामीणों के साथ चलाया जाएगा। इस दौरान 750 किलोमीटर पैदल सहित आठ हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा की जाएगी।
अध्यक्ष अजय ओली ने बताया कि बाल भिक्षा और श्रम में शामिल बच्चों और खासकर बालिकाओं को शिक्षा के उद्देश्य से जोड़ना और नशे की प्रवृत्ति से बच्चों को दूर करना इस जागरूकता अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार के शिक्षा मंत्री, युवा कल्याण मंत्री, सब जिलों के जिलाधिकारी, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग और नेहरू युवा केंद्र को भी इस अभियान से जोड़कर सफल बनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान उत्तराखंड के ज्यादातर दुर्गम क्षेत्रों के लोगों तक पहुंच कर ” एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ” में विश्व रिकॉर्ड बनाने के प्रयास भी किए जाएंगे। संस्थाध्यक्ष इससे पहले भी बच्चों को बाल श्रम से बचाने के लिए 1.10 लाख किलोमीटर की नंगे पांव पैदल यात्रा कर 4,50,000 से अधिक लोगों को जागरूक कर चुके हैं।