पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में बेरोजगारों ने यूके एसएससी की स्नातक स्तरीय परीक्षा की न्यायिक जांच कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।
बुधवार को बेरोजगार कलक्ट्रेट में एकत्र हुए। उन्होंने यहां उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बेरोजगारों ने कहा कि यूके एसएससी ने स्नातक स्तरीय परीक्षा में अनियमितताएं बरती गई हैं। इस परीक्षा की न्यायिक जांच होनी चाहिए। बेरोजगारों ने यूके एसएससी के अध्यक्ष और सचिव को परीक्षा नियंत्रक पद से हटाने के साथ ही परीक्षा नियंत्रक का कार्यकाल निर्धारित करने की मांग की। उन्होंने यूकेएसएसी की आगामी परीक्षाओं को सिर्फ एक पाली में कराने और राज्य में होने वाली परीक्षाओं को लोकायुक्त के दायरे में लाने की मांग भी प्रमुखता से उठाई। साथ ही राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड विधानसभा में होने धांधलियों और भ्रष्टाचार पर विधेयक बनाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और मांगों को गंभीरता से नहीं लेने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। बाद में इस संबंध में ज्ञापन जिला प्रशासन के माध्यम से प्रदेश सरकार को भेजा गया। इस मौके पर सुरेश धामी, मयंक खर्कवाल, पंकज सिंह, अक्षय धामी, भावना पांडे, शिल्पी वर्मा, विशाल पांडे सहित कई बेरोजगार मौजूद रहे।