टनकपुर। उत्तराखंड के चंपावत जिले के टनकपुर बाजार में बृहस्पतिवार की शाम चले तेज अंधड़ से एक पेड़ धराशायी हो गया। पेड़ की चपेट में लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने खोज बचाव कार्य शुरू कर दिया है।बृहस्पतिवार की शाम को चले अंधड़ से रेलवे स्टेशन रोड पर एक भारी भरकम पाकड़ का पेड़ गिर गया। मौके पर वाहन थे। ऐसे में धराशायी पेड़ के नीचे कुछ लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। पेड़ गिरने से बिजली की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इससे खोज बचाव कार्य में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर भारी भीड़ जुटी है।