पिथौरागढ़।साइबर सैल पिथौरागढ़ की सजगता एवं तत्परता से ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्ति के खाते में 59,000/- रु0 की धनराशि वापस करायी गई।
13.04.2022 को शिकायतकर्ता राजेश कुमार पुत्र श्री रामचन्द्र राम, निवासी- नूरपुर थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़ उत्तरप्रदेश, हाल- आट्रलेरी आर्मी कैम्प धारचूला द्वारा स्वयं के साथ मोबाइल रिचार्ज कराने के नाम पर *59,000/- रुपये की ऑनलाईन धोखाधड़ी होने के सम्बन्ध में उ0नि0 हेम चन्द्र तिवारी, कोतवाली धारचूला को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिनके द्वारा उक्त सम्बन्ध में साइबर सैल पिथौरागढ़ को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, साइबर सैल द्वारा उक्त प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन विवरण इत्यादि चैक करने के पश्चात आवश्यक पत्राचार करते हुए शिकायतकर्ता के खाते से ठगी गई सम्पूर्ण धनराशि, कुल- 59,000/- रुपये उसके खाते में वापस कराये गए।
शिकायतकर्ता द्वारा साइबर सैल की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया गया।
यदि कोई भी व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार होता है तो तत्काल हेल्पलाइन नम्बर- 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं तथा नजदीकी थाना व साइबर सैल पिथौरागढ़ को सूचित करने को कहा है।