झूलाघाट(पिथौरागढ़)। नेपाल सीमा से सटे तड़ीगांव में दो युवकों के बीच हुई मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित पक्ष ने पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। मारपीट का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को चुनावी रंजिश में गांव के रोशन और भूपेंद्र के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में रोशन चंद गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार को परिजन घायल रोशन को उपार के लिए जिला अस्पताल लाए। परिजनों की ओर से झूलाघाट थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर सौंपी है। घायल के भाई ललित ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय से ही आरोपी उसके भाई से रंजिश रखता था। इसकी र‌ंजिश में विवाह समारोह के दौरान उसके भाई के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।