पिथौरागढ़। पुलिस टीम ने गुमशुदा महिला और बच्ची को ऊधमसिंह नगर के काशीपुर से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा। दिसंबर 2021 में राजस्व क्षेत्र पट्टी सिल्दौ में ममता देवी(28) पत्नी बलवंत राम निवासी ग्राम सैनर पट्टी- सिल्दौ और उसकी पुत्री सौम्या(04) की गुमशुदगी का मामला पंजीकृत किया गया था। जिसके बाद मामला राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस थाना थल को स्थानांतरित किया गया था। मामले की जांच एसआई पूजा मेहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सर्विलांस सैल की मदद से महिला और बच्ची को पच्चावाला, कुंडेश्वरी थाना काशीपुर जिला ऊधमसिंहनगर से सकुशल बरामद किया। पुलिस टीम में कांस्टेबल सुंदर कोहली, कमल सिंह तुलेरा मौजूद रहे।