पिथौरागढ़। दुर्घटनाओं की प्रभावी रोकथाम व सुगम यातायात व्यवस्था के उद्देश्य से नाबालिग वाहन चालकों/ शराब पीकर वाहन चलाने/ ओवर स्पीड/ बिना हेलमेट/ तीन सवारी/ मोबाइल प्रयोग कर खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष चैकिंग अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक यातायात प्रताप सिंह नेगी और यातायात उपनिरीक्षक दरबान सिंह मेहता के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा पण्डा बाईपास तिराहे पर चैकिंग के दौरान वाहन चालक सुमित चन्द उम्र- 24 वर्ष को शराब पीकर वाहन चलाने पर धारा- 185/202/207 एमबी एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार कर वाहन संख्या- UK05TA- 0019, कमाण्डर जीप को सीज किया गया। पुलिस ने चालक के डीएल निलम्बन की संस्तुति की गई । इसके अलावा जनपद क्षेत्रान्तर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 43 वाहन चालकों का चालान कर 15,000 रू समायोजन शुल्क जमा किया गया, जिसमें बिना हेलमेट व ओवरलोडिंग पर कुल- 17 वाहनों के चालानी रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित किये गए। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए अभियान जारी रखा जाएगा।