पिथौरागढ़। रेडक्रास सोसाइटी पिथौरागढ़ के पदाधिकारी देहरादून में आयोजित उत्तराखंड रेडक्रास सोसाइटी की बैठक में प्रतिभाग कर लौट आए हैं। रेडक्रास सोसाइटी के पिथौरागढ़ जिलाध्यक्ष महेश पंत ने बताया कि बैठक में आपदा से निपटने को लेकर चर्चा हुई। इसके लिए अभी से तैयारियां की जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने बैठक में पिथौरागढ़ रेडक्रास सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा की।

शुक्रवार को देहरादून में आयोजित बैठक से लौटे अध्यक्ष महेश पंत ने बताया कि राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में रेडक्रास के कार्यों की समीक्षा की गई साथ ही विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य रूप से आगामी आपदा काल में हर तरह के हालातों से निपटने के लिए तैयारियों पर भी बातचीत की गई। उन्होंने बताया कि पिथौरागढ़ जिला आपदा की दृष्टि से बेहद संवेदनशील है। भूस्खलन, बादल फटने जैसी घटनाएं बरसात काल में होती हैं। ऐसे समय में आपदा प्रभावितों का रेस्क्यू, दवा, भोजन, बेघर हुए आपदा पीड़ितों के लिए अस्थायी रूप से रहने के लिए टैंटों की व्यवस्था सहित तमाम तरह की मदद रेडक्रास सोसायटी लगातार करती रही है। यह अभियान आगे भी जारी रखा जाएगा। अध्यक्ष श्री पंत ने बताया कि पिथौरागढ़ के रेडक्रास की प्रदेश स्तरीय बैठक में राज्यपाल ने भी काफी प्रशंसा की और अन्य जिलों के संगठनों से भी पिथौरागढ़ रेडक्रास की तरह कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि रेडक्रास की बैठक में स्टेट चेयरमैन कुंदन टोलिया, सचिव बीएस बिष्ट भी उपस्थित रहे।