टनकपुर। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत से उप चुनाव को घोषणा से पहले ही ताबङतोङ सभाएं कर रहे हैं। आज बनबसा से टनकपुर तक संपर्क कर उन्होंने मतदाता को लुभाने का प्रयास किया। टनकपुर जनसभा में मुख्यमंत्री मतदाताओं को रिझाने में सफल रहे। उन्होंने कहा कि चंपावत विधानसभा का विकास उनकी प्राथमिकता है। अल्मोङा-पिथौरागढ़ के सांसद अजय टम्टा, निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी समेत कई विधायकों की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत टनकपुर व बनबसा से जुडी बातों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि वह यहां के सभी गांवों से परिचित हैं। कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने उन्हें उत्तराखंड में फिर से सरकार लाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। वह हाईकमान की इच्छा के अनुसार सरकार लाने में सफल रहे, मगर खुद सफल नहीं हो पाए। मतगणना के दिन से चंपावत के विधायक कैलाश गहतोङी के इस्तीफे देने संबंधी ऐलान का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि आज ग्राम प्रधान पद छोडने को तैयार नहीं रहता, कैलाश गहतोङी ने विधायकी छोड़ कर बङे त्याग का परिचय दिया। कहा कि भाजपा व विपक्ष के कुल 22 विधायकों ने इस्तीफा देने का वायदा किया था। पार्टी हाईकमान ने सभी सीटों का सर्वे कराया। आखिर के पांच सीटों पर मंथन किया गया, आखिरकार पूणागिरी माता के आशीर्वाद चंपावत सीट का हाईकमान ने ऐलान कर दिया। कहा कि विधायक कैलाश गहतोङी के इस त्याग का पूरी विधानसभा के लोगों को लाभ मिलेगा।तमाम विकास योजनाओं की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि शारदा नदी से कटान रोकने लिए 11 करोड रुपए स्वीकृत कर दिए गए है। टनकपुर में आईआईटी खोलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा जा रहा है। चंपावत में एआरटीओ कार्यालय व बनबसा में मिनी स्टेडियम बनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने विधानसभा के लिए दर्जनों घोषणाएं की।उप चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक गहतोड़ी के सीट छोड़ने के बाद टनकपुर बनबसा के अपने दौरे में ही कांग्रेस की कमर तोड़ गए। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सूरज प्रहरी अपनी बड़ी टीम के साथ मुख्यमंत्री के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सूरज प्रहरी व अन्य का पार्टी में स्वागत किया। सूरज प्रहरी के साथ भाजपा ज्वाइन करने वालों में प्रमुख नामों से एक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष स्व. उत्तम देऊ के पुत्र ललित देऊ भी शामिल हैं। सूरज के साथ भाजपा में शामिल होने वालों में जिला महामंत्री सुरेंद्र सिंह, जिला सचिव नीरज पांडेय, ग्राम प्रधान भगाना भंडारी अनिल कुमार, नरसिंह डांडा के प्रधान पति मुकेश कुमार, धूरा के पूर्व प्रधान स्वरूप राम, श्याम राम, पुष्कर लापड़, सुंदर राम, ललित कुमार, राकेश कुमार, हरीश भट्ट, मुकेश प्रहरी, सूरज प्रकाश, नीरज मेहरा, रोहित रैना, प्रदीप कुमार, दीपक कुमार, प्रमोद कुमार, रोहित सिंह धामी, संजय कुमार, निखिल कुमार, प्रेम कुमार, गौरव मेहरा, दीपक कुमार, हितेश चंद शामिल हैं। इसी दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश महासचिव हरगोविंद बोहरा ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे राकेश वर्मा ने भी भाजपा ज्वाइन की। इस मौके पर सीएम धामी के चुनाव संयोजक पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक, चम्पावत नगर अध्यक्ष कैलाश अधिकारी आदि मौजूद रहे।तमाम लोगों ने थामा भाजपा का दामनटनकपुर। सीएम के कार्यक्रम के दौरान तमाम अन्य लोगों ने भी भाजपा का दामन थामा। इनमें पान देव भट्ट, दीपक सिंह बोहरा, ग्राम प्रधान कोट अमोड़ी लालमणि भट्ट, बीडीसी सदस्य कोट अमोड़ी रमेश चंद्र, पूर्व प्रधान दुधौरी भीम सिंह, पूर्व प्रधान मझेड़ा नारायण दत्त जोशी, पूर्व प्रधान स्वाला ईश्वरी दत्त भट्ट, पूर्व प्रधान झालाकुड़ी मान सिंह, जोगा सिंह, प्रेम सिंह नेगी, मनोहर सिंह, रबीश बोहरा, ईश्वरी दत्त, ल​लित भट्ट, कैशव मौनी, डिगर देव, कुशल सिंह, किशोर पांडेय, हेम जोशी, भगवान सिंह, पनी राम, रुद्र सिंह, महेश चौड़ाकोटी, भरत राम, गोपाल सिंह, सूरज सिंह, गणेश सिंह, भरत राम, नवीन राम, बृजमोहन चौड़ाकोटी, नारायण दत्त चौड़ाकोटी, हरीश सिंह राना, दीवान सिंह राना, बंशीधर गहतोड़ी, बसंत बल्लभ चौड़ाकोटी, त्रिलोक चंद्र जोशी, मदन सिंह राना अन्य शामिल रहे।