पिथौरागढ़। पक्षिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले में बारिश हुई। मौसम विभाग ने तीन मई को बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तीन मई को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी।

कृषि विज्ञान केंद्र पिथौरागढ़ के मौसम विशेषज्ञ डॉ.चेतन भट्ट ने बताया कि एक सक्रिय पक्षिमी विक्षोभ के बढ़ने से तीन मई को विभिन्न स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी। उन्होंने बताया कि 30 अप्रैल से दो मई तक अलग-अलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा गरज के साथ होने की संभावना है। दिन के समय सतही हवाएं तेज होंगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि खेत में स्प्रे तब करें जब हवा की रफ्तार कम हो। साथ ही जिन किसानों ने अभी तक फसल नहीं काटी है खड़ी फसलों की कटाई करने की सलाह दी है।

इधर शुक्रवार को पिथौरागढ़ जिले भर में बारिश हुई। इस दौरान तेज अंधड़ भी चला। अंधड़ से थल पांखू कोटमन्या सड़क में एक पेड़ गिर गया। जिससे यातायात ठप हो गया। बारिश के दौरान जिला मुख्यालय सहित विभिन्न इलाकों में कुछ समय के लिए बिजली गुल रही। बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई है और धुंध भी छंट गई है।