पिथौरागढ़। देहरादून से पिथौरागढ़ की ओर लौट रहे निर्वाचन विभाग की गाड़ी पर चुपकोट बैंड के पास बड़ा पत्थर गिर गया। इस घटना में वाहन में सवार सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी और चालक बाल-बाल बच गए। शनिवार को पिथौरागढ़ के सहायक निर्वाचन अधिकारी मोहम्मद शरीफ देहरादून मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में काम निपटाकर पिथौरागढ़ लौट रहे थे। वाहन को विभागीय चालक रवींद्र नाथ चला रहे थे। इसी दौरान चुपकोट बैंड के पास उनके वाहन संख्या यूके07जीए0370 के ऊपर बड़ा पत्थर गिर गया। पत्थर के बोनट पर गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और सहायक निर्वाचन अधिकारी और चालक बाल-बाल बच गए। चुपकोट बैंड से लेकर घाट तक कई स्थानों पर पहाड़ी से पत्थर गिरते रहते हैं। इससे हर समय हादसे का खतरा बना रहता है।