कोटद्वार। कोटद्वार दुगड्डा के बीच खोह नदी में नहाते समय डूबने से चार लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है ‌उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी नदीम, जैद, गुड्डू और गालिब ईद की छुट्टी मनाने आए थे। इसी बीच खोह नदी में नहाते समय सभी डूब गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को नदी से बाहर निकाला लेकिन तब तक चारों की मौत हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे।