डीडीहाट। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में शिक्षकों के तीनों संगठनों के संयुक्त प्रतिनिधि मंडल ने बुधवार को नवनियुक्त प्राचार्य, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डीडीहाट हरक राम कोहली से शिष्टाचार भेंट की। शिक्षक प्रतिनिधि मंडल ने उनसे उम्मीद जाहिर कि है कि कोहली के दिशा निर्देशन में प्रशिक्षण संस्थान की व्यवस्था आदर्श रुप में संचालित होगी और यह अपने उद्देश्यों की पूर्ति में सफल होगा। शिक्षक प्रतिनिधियों ने भरोसा दिलाया कि शिक्षा के हित में शिक्षक समुदाय और तीनों संगठन हमेशा संस्थान का सहयोग करेंगे। इस मौके पर जिला प्रवक्ता किशोर शाह, प्राथमिक शिक्षक संघ डीडीहाट ब्लॉक अध्यक्ष अशोक खड़ायत, ब्लॉक मंत्री बलवंत कन्याल, जूनियर शिक्षक संघ डीडीहाट ब्लॉक मंत्री हरिमोहन कन्याल, भुवनेंद्र भंडारी, विक्रम बिष्ट मौजूद रहे।