पिथौरागढ़। उद्यान विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैलाश चंद्र पंत को चौबटिया निदेशालय संबद्ध करने से कर्मचारी भड़क गए गए हैं। कर्मचारियों ने नियम विरुद्ध संबद्ध करने को उत्पीड़न करार देते हुए कार्य बहिष्कार कर धरना दिया।  इस अवसर पर उन्होंने उद्यान निदेशक पर जानबूझकर कर्मचारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
उद्यान विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व राज्य सयुंक्त कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष कैलाश चंद्र पंत का स्थानांतरण चौबटिया करने पर शनिवार को विभिन्न संगठनों ने धरना दिया और कार्यबहिष्कार किया। उद्यान विभाग परिसर में आयोजित धरना प्रदर्शन में कर्मचारी नेता दिनेश गुरुरानी ने कहा कि रिटायरमेंट के 6 माह शेष होने के बावजूद मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को निदेशालय से संबद्ध किया गया है जबकि जिन कर्मियों की नौकरी छह माह शेष रहती है उन्हें स्थानांतरण एक्ट से बाहर रखा जाता है। निदेशालय के एक आला अधिकारी ने साजिशन मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कैलाश पंत को चौबटिया निदेशालय में संबद्ध किया है। इसकी कर्मचारी संगठन निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक संबद्धीकरण निरस्त नहीं किया जाता है आंदोलन जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर आरएस खनका, नीरज चंद, ललित शर्मा, प्रदीप भट्ट, कमल पांडेय, एमएल वर्मा, दीपक वर्मा सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।