पिथौरागढ़। पुलिस ने जिले में इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत 124 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही की। इसके तहत 123 के खिलाफ चालानी तो एक को 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।
जिले में पुलिस ने इवनिंग स्टॉर्म अभियान के तहत चेकिंग अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने व लोक न्यूसेंस फैलाने, शराब पीकर वाहन चलाने,यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 123 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत 56 और एमवी एक्ट में 67 के खिलाफ चालानी कार्यवाही की। पिथौरागढ़ में एसआई संतोष तिवारी ने चंद नाथ को शराब पीकर हुड़दंग मचाने व शांति व्यवस्था भंग करने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया।