धारचूला। सीमांत धारचूला क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता सोसा निवासी मोहन ततवाल का हार्ट अटैक से 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन पर रं समाज सहित तमाम संगठनों के लोगों ने दुख जताया है।
समाज सेवी मोहन ततवाल के निधन पर रं समाज के लोगों ने रं म्यूजियम में एक शोक सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी। रं कल्याण संस्था इकाई के नगर अध्यक्ष दीपक रौंकली ने कहा कि स्व. मोहन ततवाल एक सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता थे। उन्होंने कोरोना काल में गांव गांव जाकर खाद्य सामग्री और दवाईयां वितरित करने में अहम भूमिका निभाई थी। मोहन ततवाल के निधन पर क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी, ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी और नगर पालिका अध्यक्ष राजेश्वरी देवी सहित तमाम लोगों ने गहरा दुख जताया है।