रुद्रपुर। ऊधमसिंह नगर पुलिस और एसओजी ने हथियारों कारोबार करने वाले गिरोह पर चोट की है। इस गिरोह का भंडाफोड कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर मुरादाबाद और रामपुर से अवैध असलहे लाकर यहां सप्लाई करते है। इनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रविवार रात पुलिस और एसओजी रामपुर रोड स्थित बराड़ कालोनी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि मुरादाबाद और रामपुर के बिलासपुर से बाइक सवार दो युवक अवैध असलहे की सप्लाई ट्रांजिट कैंप निवासी एक व्यक्ति को देने आ रहे हैं। इस पर कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआइ सतीश चंद्र कापड़ी, एसओजी प्रभारी कमलेश भट्ट पुलिस कर्मियों के साथ वाहनों की चेकिंग करने लगे।

चेकिंग देखकर बाइक सवार दो युवक हाइवे से बराड़ कालोनी की ओर जाने लगे। इस पर पुलिस और एसओजी कर्मियों ने उनका पीछा कर दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम बिलासपुर, रामपुर और हाल ट्रांजिट कैंप राजा कालोनी निवासी प्रदीप राजपूत पुत्र सुंदर लाल उर्फ शिव शंकर और ओबीडी स्कूल के पास, पीतलनगरी, थाना कटघर, जिला मुरादाबाद निवासी यश ठाकुर उर्फ जुगवार पुत्र सुनील सिंह बताया। दोनों की तलाशी लेने और बाइक में लगी डिग्गी की तलाशी लेने पर उनके पास से एक पिस्टल, पांच तमंचे और 84 कारतूस बरामद हुए। दोनों ने बताया कि वे लोग अवैध असलहे मुरादाबाद और बिलासपुर क्षेत्र से लाकर रुद्रपुर व ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में सप्लाई करते हैं। दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।