पिथौरागढ़। सातसिलिंग में दुकान चलाने वाले जीवन सिंह बिष्ट को सड़क किनारे 75 हजार रुपयों से भरा एक बैग मिला। उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए आधार कार्ड से बैग के मालिक का पता लगाकर यह धनराशि सौंपी।
जीवन सिंह बिष्ट की सातसिलिंग इंटर कालेज के पास परचून की दुकान है। रविवार को उन्हें सड़क किनारे एक बैग पड़ा मिला। जब उन्होंने बैग खोला तो उसमें 75 हजार रुपये थे। इसके बाद उन्होंने ईमानदारी का परिचय देते हुए वह रुपयों से भरा बैग जाजरदेवल थाना पुलिस को सौंपा। बैग में मिले आधार कार्ड से बैग स्वामी का पता लगाकर रुपयों से भरा बैग देवलथल निवासी जगदीश राम को सौंपा गया। रुपये वापस पाकर जगदीश राम काफी खुश नजर आया। तमाम लोगों ने जीवन सिंह की ईमानदारी की प्रशंसा की है।