पिथौरागढ़। जिला क्रिकेट लीग में शिव शक्ति क्रिकेट क्लब बेरीनाग ने 28 रनों से हिमालयन क्रिकेट क्लब को हराया।
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देश और पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग की ओर से आयोजित मैच में शिव शक्ति क्रिकेट क्लब बेरीनाग और हिमालयन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर बेरीनाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 10 विकेट खोकर 116 रन बनाए। शिव शक्ति क्लब बेरीनाग की ओर से सचिन ने 26, भगवान ने 25 रनों की पारी खेली। हिमालयन क्रिकेट क्लब की ओर से शाहिल रावत और नरेश ने तीन और भूपेश ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हिमालयन की टीम 23ओवर में सभी विकेट खोकर 88 रन ही बना सकी। दिनेश ने 19, रोहित रावत 16 रनों की पारी खेली। शिव शक्ति क्लब के सचिन तीन, सूरज और भगवान ने एक-एक विकेट लिए। मैच के मुख्य अतिथि विवेकानंद अस्पताल के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन महेश चंद्र शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय लिया। मुख्य चयनकर्ता भूपाल सिंह चुफाल, कैलाश चंद, लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुररौ, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव ललित पंत, शोभित पांडेय, पारस मुड़ेला, पंवन चंद, नवीन पुनेठा, हेमा मेहता,रवि डसीला मौजूद रहे। मैच में निर्णायक की भूमिका मनोज टकवाल और दीपक कुमार जबकि स्कोरर की भूमिका मनोज कुमार ने निभाई। पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि मंगलवार को द एथलीट होम एकेडमी और जेएमएस क्लब डीडीहाट के बीच मैच खेला जाएगा।