पिथौरागढ़। पुलिस और एसओजी टीम ने 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयोग किए गए वाहन को सीज कर दिया है।सोमवार को पुलिस टीम ने एसओजी प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडेय और चौकी प्रभारी वड्डा जसवीर सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया। इस दौरान मार्सल जीप संख्या यूके05बी 7478 से शराब परिवहन करने पर पूरन सिंह गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने जिले भर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने और लोक न्यूसेंस फैलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 107 लोगों के पुलिस अधिनियम, एमवी एक्ट और कोटपा अधिनियम में चालान किए।