पिथौरागढ़। शहर के लिंक रोड स्थित पहली मंजिल पुस्तकालय में विवेकानंद हास्पिटल हल्द्वानी के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ.महेश शर्मा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। डॉ.शर्मा पहली मंजिल पुस्तकालय में सीडीएस, एनडीए और कैट सहित तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अभी तक 95 पुस्तकें दे चुके हैं।
सम्मान समारोह में बोलते हुए समाजसेवी जुगल किशोर पांडेय ने कहा कि डॉ.शर्मा एक सफल चिकित्सक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं। पुस्तकालय के संचालन राकेश धामी ने पुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए डॉ.शर्मा का आभार जताया। डॉ.शर्मा ने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनका यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी दिनेश गुरुरानी, राम सिंह बिष्ट, अभिषेक बोरा, चांदनी कुंवर, सूरज गिरी, अजय रावत, हेम उपाध्याय, नरेंद्र सौन, पवन नाथ, अनुज पंगरिया आदि उपस्थित थे।