पिथौरागढ़। ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष दयानंद भट्ट के नेतृत्व में जिलाधिकारी डॉ.आशीष चौहान से मिले। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को न्यूज मेकर्स अचीवर्स से सर्वश्रेष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पुरस्कार मिलने पर पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से सोसाइटी को एक कार्यालय कक्ष उपलब्ध कराने की मांग की। इस पर जिलाधिकारी ने ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी को कार्यालय प्रयोग के लिए एक कक्ष उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में महासचिव ललिता प्रसाद जोशी, वरिष्ठ सलाहकार गिरधर सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष डीएस भंडारी, कोषाध्यक्ष बुद्धि बल्लभ भट्ट, वरिष्ठ सदस्य जीबी नगरकोटी सहित अन्य सदस्य शामिल रहे।