पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड के दिशा निर्देशन मे पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के तत्त्वाधान में जिला क्रिकेट लीग का आज खेला गया मैच द एथलीट्स होम एकेडमी एवं जे एम एस क्रिकेट क्लब डीडीहाट के मध्य खेला गया। रात्रि भारी बारिश होने पर मैच 25 ओवर्स का किया गया।
टॉस जीत कर द एथलीट्स होम क्रिकेट एकेडमी ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया जे एम एस क्लब डीडीहाट ने 9 ओवर्स में 4 विकेट पर 49 रन बनाये, जिसमे जितेन्द्र ने 16 रनों की पारी खेली द एथलीटस होम एकेडमी की ओर से रोहित ने2 विकेट एवं मिथिलेश व शिवम ने1-1 विकेट लिया , इसके पश्चात भारी बारिश आने से खेल रोकना पड़ा , मैदान और टर्फ पिच गीला होने के कारण दोनों अंपायरों ने मैच को रद्द कर दिया ।पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी , भूपाल सिंह चुफाल ,कोषाध्यक्ष दिनेश भटट ,कैलाश चंद,लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुररौ, शोभित पाण्डेय पारस मुड़ेला, पवन चंद, विनोद कुमार उपस्थित रहे, आज के मैच के अम्पायर बीसीसीआई लेवल वन मनोज टकवाल एवं दीपक कुमार स्कोरर मनोज कुमार रहे। पिथोरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि कल (आज) हिमालयन क्रिकेट क्लब व डीडीहाट मलयनाथ क्लब के मध्य प्रातः 9 बजे से खेला जायेगा।