पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर में लावारिश कुत्तों का आतंक मचा हुआ है। लावारिश कुत्तों के हमले में एक स्कूटर सवार दंपति घायल हो गया। इसके अलावा मंगलवार को चार अन्य लोगों को काट लिया।
मंगलवार की सुबह सब्जी विक्रेता नंदा बल्लभ पुनेड़ा अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान चिमस्यानौले के पास कुत्तों के झुंड ने उन पर हमला कर दिया। कुत्तों के हमले में स्कूटी पलट गई जिसमें दोनों पति पत्नी घायल हो गए। इस घटना में उनके बाएं हाथ में फ्रेक्चर आ गया। स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इसके अलावा मंगलवार की सुबह मार्निंग वॉक में जा रही छात्रा कविता धामी को भी लावारिश कुत्तों ने काट लिया। स्थानीय लोगों ने कुत्तों के झुंड से उसे बचाया। नगर के विभिन्न स्थानों पर कुत्तों के हमलों में घायल तीन अन्य लोग भी उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचे।