पिथौरागढ़। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति के साथ बैठक की, जिसमें तंबाकू नियंत्रण के लिए प्रभावी तरीके काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को तंबाकू का सेवन करने वाले शिक्षकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
बुधवार को जिला सभागार में हुई बैठक में डीएम डॉ. आशीष चौहान ने कहा कि लोगों में तंबाकू सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति समाज के लिए जटिल समस्या बनती जा रही है। उन्होंने लोगों को तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करते हुए तंबाकू की आदत छोड़ने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने सीईओ को सभी विद्यालयों में तंबाकू नियंत्रण के लिए एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के 100 मीटर के दायरे में तंबाकू की बिक्री नहीं की जा रही है इसका सर्टिफिकेट सभी प्रधानाचार्यों से लेने को कहा। उन्होंने तंबाकू का सेवन करने वाले शिक्षकों को चिन्हित करते हुए विभागीय स्तर से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीएम ने नेहरू युवा केंद्र के माध्यम से तंबाकू नियंत्रण के लिए जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में सीएमओ डॉ. एचएस ह्यांकी, एसीएमओ डॉ. हेमंत मर्तोलिया, सीओ पुलिस सुमित पांडेय, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ. मालती, जिला शिक्षा अधिकारी डीसी सती, राज्य कर अधिकारी एलएस राणा, श्रम अधिकारी दीपक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।