पिथौरागढ़। बुधवार की रात मूसलाधार बारिश होने से पिथौरागढ़-थल सड़क में मलबा आ गया। इसके चलते तीन घंटे तक यातायात ठप रहा। सड़क बंद होने से दूध ले जा रहा वाहन भी फंस गया। बृहस्पतिवार को सुबह से ही जिले भर में मूसलाधार बारिश हुई। शाम को हुई तेज बारिश से कनालीछीना पीपली और डीडीहाट दूनाकोट सड़क बंद हो गई। आपदा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी भेजी जा रही हैं।
इधर पिथौरागढ़ शहर में अधिकांश नालियों के बंद होने से बरसाती पानी सड़कों में बहने लगा। कई स्थानों पर सड़कें तालाब बनी नजर आई। इसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सुबह के समय बरसाती पानी के साथ नालों में जमा गंदगी सड़क पर फैल गई। इससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों उठानी पड़ी। जिले की कई कच्ची सड़कों में कीचड़ की समस्या पैदा हो गई है। इन सड़कों में वाहन रपट रहे हैं।

