पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के किनीगाड़ से पीपली क्षेत्र में गई एक बारात में शामिल युवक नदी में डूब गया। युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।बुधवार को किनीगाड़ से एक बरात अस्कोट के पीपली गई थी। जिसमें किनीगाड़ चामली निवासी दीपक कुमार (23) साल भी शामिल था। बारात के पहुंचने के बाद दीपक कुछ अन्य बारातियों के साथ काली नदी में नहाने चला गया। बताया जा रहा है कि दीपक नहाते समय नदी में डूब गया। काफी खोजबीन के बाद उसे नदी से निकालकर 108 वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बृहस्पतिवार को पंचनामा भरने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत से परिजन गहरे सदमे में हैं।