हल्द्वानी। गुरुवार की देर रात्रि चले अंधड़ से एक विशाल पेड़ धराशायी हहो गया। पेड़ के चलती बाइक पर गिर जाने से कालाढूंगी निवासी एक युवक की मौत हो गयी जबकि एक घायल हो गया।
कालाढूंगी वार्ड नम्बर 5 निवासी प्रेम वाल्मीकि के पुत्र धीरज, नीरज एवं उनका साथी दान सिंह, एक विवाह में ढोल बजाकर बाइक से वापस लौट रहे थे। अचानक आयी आंधी से रामनगर कोतवाली अंतर्गत चलती बाइक पर पेड़ गिर गया। जिस हादसे में धीरज की मौत हो गयी। जबकि नीरज व दान सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को आपताल में भर्ती कराया गया। रामनगर पुलिस के मुताबिक घायलों का इलाज चल रहा है और मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।