पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में शनिवार को सूचना विभाग सभागार में पर्वतीय पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजयवर्धन की अध्यक्षता में एसोसिएशन की बैठक हुई। उन्होंने कहा कि जल्द ही एक जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन कराया जाएगा। जिसकी जल्द ही रूपरेखा तय की जाएगी। उन्होंने एसोसिएशन के पंजीकरण के बाद होने वाली प्रक्रियाओं की जिम्मेदारी पदाधिकारियों को दी। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों के परिचय पत्र बनाने पर सहमति बनी। कोषाध्यक्ष राजेश पंगरिया ने आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। इस मौके पर संगठन में रिक्त चल रहे पदों को भरते हुए मनोज चंद को उपसचिव, विपिन गुप्ता को मीडिया प्रभारी और हिमांशु जोशी को सोशल मीडिया प्रभारी चुना गया। संचालन महासचिव भक्त दर्शन पांडे ने किया। बैठक में सलाहकार रमेश गड़कोटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंडल चौहान, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता, विजय उप्रेती, उपसचिव राकेश पंत, अशोक पाठक, कार्यक्रम प्रबंधक पंकज पाठक, आय व्यय निरीक्षक बृजेश तिवारी, पूरन चंद्र द्विवेदी, गौरव उपाध्याय, नीरज कुमार मौजूद रहे।