पिथौरागढ़। 16 मई को पूर्व छात्र नेता और राज्य आंदोलनकारी स्व. निर्मल पंडित की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर गांधी विद्या पीठ में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को 16 मई को सम्मानित किया जाएगा। स्व. निर्मल पंडित मेमोरियल के सचिव भगवान बल्लभ पंत ने बताया कि 16 मई को शहीद स्मारक में स्व. निर्मल पंडित को श्रद्धांजलि दी जाएगी। उन्होंने सभी लोगों से श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।