पिथौरागढ़। पांखू क्षेत्र के प्रसिद्ध माता भगवती कोटगाड़ी मंदिर में 15 मई से देवी भागवत होगा। भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। यह जानकारी देते हुए कैै.बहादुर सिंह रौतेला ने बताया कि कथा व्यास पंडित राजेंद्र प्रसाद पांडेय होंगे। उन्होंने बताया कि भागवत कथा का आयोजन नरेंद्र रौतेला और ग्राम प्रधान पांखू मनोज कार्की की ओर से किया जा रहा है। देवी भागवत कथा का पारायण 23 मई को होगा। इस अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। मंदिर कमेटी अध्यक्ष और पुजारी परिवार ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से देवी भागवत कथा सुनने और प्रसाद ग्रहण करने माता के मंदिर पहुंचने का आह्वान किया है।