पिथौरागढ़। राजकीय शिक्षक संघ के ब्लॉक अधिवेशन 18 मई से 23 मई तक होगा। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष गोविंद भंडारी ने बताया कि शैक्षिक उन्नयन गोष्ठियों के साथ संगठन की नई ब्लाक कार्यकारिणियों का भी गठन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 मई को बिण और मूनाकोट, 9 मई को गंगोलीहाट, 20 मई को डीडीहाट और कनालीछीना, 21 मई को बेड़ीनाग और 23 मई को धारचूला और मुनस्यारी ब्लॉकों में अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।