पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज कुम्डार में ब्रह्मकमल, बुरांश, कस्तूरी और मोनाल सदनों का गठन किया गया। सभी सदनों में सदन प्रभारी, सह प्रभारी, सदन नायक और सदन सहनायिका का दायित्व दिया गया।

ब्रह्मकमल सदन में घनश्याम जोशी, ललित भंडारी, बुरांश सदन में कल्पेश्वरी, संतोष चंद, कस्तूरी सदन में राधा पांगती, कमल कुमार एवं प्रकाश रावल, मोनाल सदन में मनोज कुमार पांडेय और विमला लोहिया सदन प्रभारी बनाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य लक्ष्मण सिंह खाती ने कहा कि आज के प्रतियोगी युग में इस तरह की गतिविधियों का निर्माण आवश्यक हैं। सदनों के गठन के बाद मनोज कुमार पांडेय ने ओम का उच्चारण सिखाया। इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राएं और शिक्षक उपस्थित रहे।