पिथौरागढ़। घाट चौकी और पिथौरागढ़ कोतवाली पुलिस ने 5.7 ग्राम स्मैक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

शनिवार की शाम को घाट चौकी बैरियर पर चैकिंग के दौरान चंपावत की ओर से आ रहे वाहन संख्या यूके 05डी-2308 एक्सयूवी 300 कार को रोककर चेकिंग की गई। वाहन से 5.7 ग्राम स्मैक बरामद हुई। स्मैक बरामद होने पर पुलिस ने टकाना निवासी 24 वर्षीय विशाल सुकोटी और विण निवासी 23 वर्षीय यश सामंत को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर दिया गया है। स्मैक बरामद करने वाली टीम में चौकी घाट प्रभारी अनिल कुमार, कोतवाली पिथौरागढ़ के उपनिरीक्षक संजय सिंह, कांस्टेबल मदन मोहन, संजय राम, भूपेंद्र टोलिया शामिल रहे। पिथौरागढ़ जिले में स्मैक पकड़े जाने का एक माह के भीतर यह दूसरा मामला है।