पिथौरागढ़। रविवार को घाट-पिथौरागढ़ सड़क में एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस घटना में किसी भी यात्री को चोटें नहीं आईं।
गोगिना के ग्राम प्रधान गोविंद वल्दिया ने बताया कि पिथौरागढ़ की ओर आ रही कार संख्या डीएल 3सीसीआर 8192का आगे का टायर पंचर होने के कारण कंथगांव के समीप कार सड़क पर पलट गई। उन्होंने बताया कि इस घटना में कार सवार यात्रियों को किसी प्रकार की चोटें नहीं आई। कार में सवार यात्रियों को दूसरे वाहन से जबकि कार को क्रेन से पिथौरागढ़ भेजा गया।

