पिथौरागढ़। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के दिशा निर्देशन में पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल मैच सोर स्टंप्स और निखिलेश्वर एकेडमी के मध्य खेला गया। इस मुकाबले में सोर स्टंप्स की टीम विजेता रही। मंगलवार को सोर क्रिकेट क्लब और सोर स्टंप्स के बीच फाइनल मुकाबला होगा।सोमवार को मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील साह और राकी पाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में निखिलेश्वर एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। निखिलेश्वर एकेडमी ने पहले खेलते हुए 22 ओवर में सभी विकेट खोकर 98 रन का स्कोर बनाया। जिसमें सुरेंद्र ढेक ने 22 हरिओम राणा ने 16 रनों की पारी खेली। सोर स्टंप्स की ओर से चंद्र मोहन ने चार, नीरज ने दो विकेट लिए। जवाब में सोर स्टंप्स की टीम ने 14 ओवरों में 99 रन बनाकर फाइनल में जगह बना ली। विजेता टीम की ओर से अक्षय ने 36 नीरज ने 35 रनों की पारी खेली। निखिलेश्वर एकेडमी की ओर से रोहन और नीतेश ने एक-एक विकेट लिया। सोर स्टंप्स ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। आज के मैच के अंपायर बीसीसीआई लेवल वन मनोज टकवाल एवं पूर्व क्रिकेटर दिनेश चंद्र जोशी, स्कोरर मनोज कुमार रहे।इस मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश जोशी, भूपाल सिंह चुफाल सचिव उमेश चंद्र जोशी, कोषाध्यक्ष दिनेश भट्ट, कैलाश चंद, लीग के कॉर्डिनेटर राजिंदर सिंह गुरौ, पारस मुड़ेला, पंवन चंद, विनोद कुमार उपस्थित रहे।पिथौरागढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उमेश चंद्र जोशी ने बताया कि कल (आज) जिला क्रिकेट लीग का फाइनल मैच सोर क्रिकेट क्लब एवं सोर स्टंप्स क्लब के मध्य प्रातः 9.30 बजे से खेला जायेगा।