मुनस्यारी। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की अपील पर हिमालय क्षेत्र के गांवों को स्वच्छ एवं साफ़ रखने का अभियान शुरू हो गया है। रविवार को मुनस्यारी के ग्राम पंचायत सरमोली की महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने गांव में स्वच्छता अभियान चलाया और गांव को साफ सुथरा रखने का संकल्प लिया।

रविवार को महिला स्वयं सहायता समूह की ग्राम संगठन की अध्यक्ष रुक्मणी पांगती तथा नौला मां स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष नीमा धर्मसक्तू के नेतृत्व में महिलाओं ने गांव में फैले अजैविक कूड़े को एकत्र किया। उन्होंने बताया कि जमा कूड़ा को समुदाय के सहयोग से कूड़ा निस्तारण के लिए हल्द्वानी भेजा जाएगा। इस अवसर इंद्रा मर्तोलिया, गीता निखुर्पा, चंपा पांगती, तनुजा पांगती, गीता हरकोटिया आदि मौजूद रहे।