पिथौरागढ़। पुलिस विभाग में कांस्टेबल की भर्ती प्र‌क्रिया पुलिस लाइन पिथौरागढ़ में शुरू हो गई है। पहले दिन 280 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा दी। पुलिस भर्ती में 14274 अ‌भ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। 

रविवार को पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा कराई गई। पहले दिन 155 महिला और 115 पुरुष अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल हुए। 85 पुरुष और 45 महिला अभ्यर्थी अनुपस्थित रहीं।

पुरुष वर्ग की शारीरिक दक्षता में चेस्ट की नाप, लंबी कूद, बॉल थ्रो और दौड़ कराई गई। महिला अभ्यर्थियों की बाल थ्रो, दौड़, सटल रेस, रस्सी कूद और लंबी कूद हुई।

भर्ती प्रक्रिया अपर पुलिस अधीक्षक संचार बीबी तिवारी, आरआई नरेंद्र कुमार आर्या, सीओ नोडल विनोद कुमार थापा, दीपक स‌िंह, सीओ सदर महेश चंद्र जोशी, आदि की देखरेख में हुई।