पिथौरागढ़। खलियाटॉप घूमने गए बरेली के दो युवक भटककर लापता हो गए। उपजिलाधिकारी ने युवकों की ढूंढखोज के लिए वन विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम भेज दी।
जानकारी के अनुसार बरेली निवासी विशाल गंगवार और संतोष कुमार शनिवार की शाम को मोटर साइकिल से मुनस्यारी पहुंचे। रविवार की सुबह दोनों युवक घूमने चले गए। शाम साढ़े तीन बजे युवकों ने फोन कर बताया कि वह खलियाटॉप में रास्ता भटक गए हैं। युवकों का फोन आने के बाद कुछ स्थानीय युवा खलियाटॉप की ओर गए लेकिन जो लोकेशन युवकों ने बताई थी उस लोकेशन में वह नहीं मिले। इस दौरान मौसम खराब होने से खोजने गए लोग लौट आए। सोमवार की सुबह लापता हुए युवकों का फिर फोन आया। इसके बाद उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने वन विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग की एक टीम लापता युवकों को ढूंढने भेजी है। टीम के अनुसार मौसम खराब होने से लापता युवकों की लोकेशन ढूंढने में कठिनाई आ रही है।

