धारचूला। पिथौरागढ़ जनपद के धारचूला में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत चीन सीमा से सटे गुंजी से आदि कैलाश तक आगामी 25 से 27 मई तक टुवर्ड्स द आदि कैलाश नाम से साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश भर के एडवेंचर साईक्लिस्ट हिस्सा लेंगे।

गुंजी से करीब 36 किलोमीटर के आदि कैलाश ट्रैक पर गुंजी से नाभीढांग और छियालेख के डाउनहिल ट्रेक पर यह एडवेंचर साइकिल रैली होगी। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए साइक्लिस्ट खासे उत्साहित हैं अभी तक 60 से अधिक साइक्लिस्ट पंजीकरण करा चुके हैं। गुंजी में साइकिल रैली की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। कार्यक्रम स्थलों पर आवास, मेडिकल के साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है। ग्राम प्रधान अंजू रोंकली, सनम नबियाल, सुरेश गुंज्याल ने रैली का आयोजन कराने के लिए डीएम का आभार प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियों से पर्यटन बढ़ेगा। डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि करीब 11 से 14 हजार फीट की ऊंचाई पर होने वाली यह पहली माउंटेन बाइक रैली होगी। साइक्लिस्ट इसको लेकर खासे उत्साहित हैं। आने वाले समय में यहां पर इंटर नेशनल माउंटेन बाइक रेस की भी प्रबल संभावनाएं हैं। इसको देखते हुए क्षेत्र में पर्यटन सुविधाओं को विकसित किया जा रहा है‌।