पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के थल कस्बे में एक महिला यात्री का रुपयों से भरा पर्स छीनकर एक युवक भाग गया। रामगंगा नदी में कूदकर भागने का प्रयास कर रहे युवक को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।बुधवार को मुनस्यारी से हल्द्वानी जा रही एक ट्रेवलर मिनी बस सुबह 9.30बजे थल में रुकी। मुनस्यारी के सुरिंगगांव निवासी महिला सवारी गंगोत्री देवी नाश्ता करने के बाद हाथ धोने लगी तो मौका देखकर एक युवक जितेंद्र सिंह महिला का रुपये से भरा पर्स लेकर रामगंगा नदी की ओर भाग गया। महिला के शोर मचाने पर स्थानीय युवक भी कैलुबगड़ रामगंगा नदी की ओर दौड़ पड़े। इसके बाद पर्स लेकर भागे युवक ने रामगंगा नदी में डुबकी लगा दी और लोगों की नजरों से बचते हुए तैरकर ट्राली के पास छुपने का प्रयास किया। लेकिन सूरज कुमार और प्रवीण कार्की सहित अन्य युवकों ने उसे दबोच कर थल पुलिस के हवाले कर दिया। थल थाने में पहुंचकर महिला ने अपने पर्स में रखे 8300 रुपये की बरामदगी के बाद आरोपी युवक पर पुलिस कार्रवाई नहीं करने के लिए लिखित बयान देकर हल्द्वानी को चली गई।

