पिथौरागढ़। ‌आठ जून को होने वाले पिथौरागढ़ बार संघ के त्रिवार्षिक चुनाव लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है। नामांकन के अंतिम दिन तक पांच पदों के लिए कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन कराए हैं।

अध्यक्ष पद पर एडवोकेट मोहन चंद्र भट्ट और गंगा स‌िंह बाफिला, उपाध्यक्ष के लिए अनिल रौतेला और राजेश तिवारी, सचिव के लिए निर्मल चौधरी और पंकज शर्मा, उप सचिव पद पर मोहन स‌िंह नाथ और विनोद मतवाल, कोषाध्यक्ष पद पर एक मात्र एडवोकेट राजकुमार मल्ल ने नामांकन कराया। चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 21 मई से उम्मीदवारों के नामांकन प्रपत्रों की जांच की जाएगी। 23 मई को जांच के बाद उम्मीदवारों के नाम का प्रकाशन किया जाएगा। नाम वापसी की अंतिम तिथि 25 मई है। मतदान आठ जून को सुबह 10.30 से 2.30बजे तक होगा। तीन बजे से मतों की गणना कर विजेता उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।