पिथौरागढ़। बुधवार को पिथौरागढ़ पहुंची उत्तराखंड सद्भावना यात्रा का नगरपालिका में स्वागत किया गया। नगरपालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता यात्रा संयोजक भुवन पाठक ने यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आठ मई से हल्द्वानी के दिनेशपुर से शुरू हुई इस यात्रा के दौरान पर्यावरणीय, लोकतांत्रिक मूल्य, सामाजिक सद्भाव एवं सौहार्द, आजीविका पलायन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया गया। इसके अलावा पिछले एक सौ वर्षों के सामाजिक-सांस्कृतिक आर्थिक एवं लोकपक्षीय राजनीति के स्थानीय नायकों के जीवन एवं उनके योगदान पर भावी पीढ़ी के साथ भी विचार विमर्श करने का प्रयास किया जा रहा है।
इसके बाद आयोजित गोष्ठी में यात्रा में आए साहब सिंह सजवाण ने चिपकोट आंदोलन, विजय महाजन ने प्लास्टिक से प्रदूषित हो रहे पर्यावरण, पद्मश्री बसंती दीदी ने नदियों को बचाने के उपायों पर बात रखी। यात्रा दल में शामिल इस्लाम हुसैन ने कहा कि समाज में सद्भाव और शांति रहेगी तभी विकास संभव है। गोपाल, नरेंद्र, सुंदर बरोलिया, रीता इस्लाम, आरंभ स्टडी सर्किल के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष महेंद्र रावत आदि ने अपने विचार रखे। इसके बाद हुड़ेती गांव में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.कृष्णानंद उप्रेती के आवास में सभा का आयोजन कर स्वतंत्रता आंदोलन सहित कुली बेगार, चिपको आंदोलन सहित तमाम जन सरोकारों से जुड़े आंदोलनों पर चर्चा की गई। यहां जनमंच के संयोजक भगवान रावत, राजेश मोहन, हरीश चंद्र, जनार्दन उप्रेती जन्नुदा, महेश चंद्र उप्रेती, चिंतामणि जोशी, महेश चंद्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। उत्तराखंड सद्भावना यात्रा समिति, राजीव गांधी फाउंडेशन एवं उत्तराखंड सर्वोदय मंडल द्वारा आयोजित यह यात्रा गुरुवार को अस्कोट और धारचूला के लिए रवाना होगी। यात्रा का समापन 18-19 जून को देहरादून में होगा।