पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पूर्व के बिलों का अभी तक भुगतान नहीं होने से सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति में गहरा आक्रोश व्याप्त है। गल्ला विक्रेता संघ के पदाधिकारियों ने पूर्ति कार्यालय और कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया।

बृहस्पतिवार को सोरघाटी सस्ता गल्ला विक्रेता जिला पूर्ति कार्यालय में एकत्र हुए। उन्होंने यहां पूर्ति विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी सस्ता गल्ला विक्रेता कलक्ट्रेट पहुंचे। कलक्ट्रेट गेट पर प्रदर्शन के बाद डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि विगत 19 माह से पीएमजीकेवाई योजना का राशन वितरण कर रहे हैं। बावजूद इसके सस्ता गल्ला विक्रेताओं को अभी तक भाड़े का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन्हें आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र भाड़े का भुगतान नहीं करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। इस मौके पर संगठन के अध्यक्ष मनोज पांडेय, उपाध्यक्ष मनोज कापड़ी, महासचिव कैलाश चंद्र जोशी, ललित सिंह महर, कमल टम्टा, विजय कापड़ी, कैलाश पुनेड़ा, विनोद जोशी सहित कई सस्ता गल्ला विक्रेता मौजूद रहे।