पिथौरागढ़। उत्तराखंड आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को तीन माह से टीएचआर के लिए बजट नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय की ओर से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मडुवे के बिस्कुट खरीदने को कहा जा रहा है। उन्होंने समस्याओं का समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी।

गुरुवार को यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष दीपा पांडे के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन माह से टीएचआर के लिए बजट समय से नहीं मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए थल की एसएचजी से मडुवे के बिस्कुट खरीदने का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में ग्रीष्मकाल चल रहा है। जिसमें मड़ुवा नहीं खाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पर मडुवे के बिस्कुट लेने का दबाव डाला गया तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करेंगे। इस मौके पर हेमा धरियाल सहित कई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।